मुख्यपृष्ठनए समाचारलोकसभा चुनाव के बाद शिंदे-दादा गुट में मचेगी भगदड़! ... राकांपा का...

लोकसभा चुनाव के बाद शिंदे-दादा गुट में मचेगी भगदड़! … राकांपा का दावा

 १५ लोग पार्टी में आने को तैयार
 १० में से सात सीटें जीत चुके हैं हम

सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कल दावा किया कि मोहिते पाटील और जानकर के पार्टी में आने से हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में १० में से ७ सीटें अभी जीत ली हैं। उन्होंने कहा कि महायुति में शामिल भाजपा, अजीत पवार गुट और शिंदे गुट के १२ से १५ नेताओं ने हमारी पार्टी में शामिल होने का वादा किया है। ये नेता लोकसभा चुनाव के बाद राकांपा में शामिल हो जाएंगे।
मीडिया से बात करते हुए जयंत पाटील ने यह भी दावा किया कि दिल्ली और महाराष्ट्र में सत्ता का हस्तांतरण एक काले पत्थर की लकीर है। अजीत पवार ने आरोप लगाया था कि शरद पवार और अमित शाह की एक उद्योगपति के घर पर बैठक हुई थी। इसके जरिए वे पवार के बारे में गलतफहमी पैâलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह उनका आखिरी प्रयास है। इस पर जवाब देते हुए जयंत पाटील ने कहा कि शरद पवार मजे हुए पहलवान हैं और वह किसी के हाथ नहीं लगते।
उत्तम जानकर को बनाएंगे विधायक
जयंत पाटील ने माढा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धैर्यशील मोहिते पाटील को समर्थन देनेवाले उत्तम जानकर को विधायक बनाने का भी वादा किया। उत्तम जानकर मालशिरस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और वे वहां से विधायक बनेंगे। उन्होंने कहा कि माढा में मोहिते और जानकर एक साथ आए हैं, इसलिए आज नतीजा तय हो गया है।
जुबान पर आ गई आशीष शेलार के मन की बात सुनेत्रा पवार की हार को लेकर भाजपा नेता आशीष शेलार के बयान का भी जयंत पाटील ने समर्थन किया। आशीष शेलार ने बयान दिया है कि बारामती लोकसभा क्षेत्र में महायुति की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार की हार होगी। उनका ये बयान स्लिप आफ टंग नहीं है, बल्कि शेलार को इसकी जानकारी होगी।

अन्य समाचार