सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार का साथ छोड़कर अजीत पवार गुट के साथ जाने वाले नरहरि झिरवल को महायुति सरकार में वैâबिनेट मंत्री का पद मिला है। उन्होंने कल मंत्रालय का कार्यभार संभाला। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए झिरवल ने कहा कि आज भी शरद पवार के प्रति उनकी निष्ठा बरकरार है। वे साष्टांग दंडवत होकर उनके पैरों पर गिरेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों गुटों के पदाधिकारियों को काफी परेशान किया जा रहा है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें।
झिरवल ने दावा किया है कि इसलिए हर कोई चाहता है कि दोनों पवार एक साथ आएं। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारे में जमकर चर्चा छिड़ी हुई है। नरहरि झिरवल को खाद्य व औषधि प्रशासन का प्रभार दिया गया है। उन्होंने कल प्रभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत की। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की मां ने कल पंढरपुर के पांडुरंगा के दर्शन किए और पवार परिवार के फिर से एक होने की कामना की। जब मीडिया प्रतिनिधियों ने झिरवल से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि शरद पवार और अजीत पवार दोनों का हर करीबी व्यक्ति यही मांग कर रहा है।
मेरी छाती फटने पर नजर आएंगे शरद पवार
देश और महाराष्ट्र में पवार परिवार का दबदबा है। झिरवल ने कहा कि मैं पांडुरंगा से अनुरोध करता हूं कि दोनों पवार को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजरंग बली के सीने में जिस तरह से भगवान राम दिखे थे, उसी तरह अगर मेरा सीना फट जाएगा तो शरद पवार ही दिखेंगे, लेकिन मैं अजीत दादा के साथ गया। उसके बाद मैं शरद पवार के सामने नहीं गया। किस मुंह से जाएं? लेकिन अब मैं उनके सामने साष्टांग प्रणाम करने जा रहा हूं।