सामना संवाददाता / मुंबई
इन दिनों बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। जब भी कोई फिल्म या वेबसीरीज आनेवाली होती है तो उससे जुड़ा कोई न कोई विवाद भी सामने आ जाता है। अब एक ‘इंस्टा सुंदरी’ ने बॉलीवुड में एंट्री की है। इस अभिनेत्री का नाम एंजेल राय है। इस अभिनेत्री की वेबसीरीज ‘घोटाला’ रिलीज होनेवाली है। अब इसके ठीक पहले किसी शख्स ने इस अभिनेत्री को डेथ थ्रेट दे डाला है। ऐसे में अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ‘वो मुझे काट डालेंगे।’ इन दिनों वैसे भी आए दिन हिंसक घटनाएं मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं। ऐसे में किसी शख्स की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अब सवाल यह है कि आखिर अभिनेत्री एंजेल राय को ‘सिर कलम’ करने की धमकी दे रहा है?
जिंदा जलाने की धमकी!
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री एंजेल राय को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कभी उन्हें सिर कलम करने की तो तभी जिंदा जलाने की धमकी दी जा रही है। अभिनेत्री ने इसके बाद बांगुरनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
एंजेल राय ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें पिछले कई दिनों से एक अनजान शख्स जान से मारने की धमकी से भरा ईमेल भेज रहा है। इसके साथ ही वो उन्हें अश्लील मैसेज भी भेज रहा है। एक्ट्रेस ने आगे यह भी दावा किया कि धमकी देने वाला शख्स उन्हें जिंदा जलाने और काटने की धमकियां दे रहा है। वो काफी समय से उन्हें परेशान कर रहा है, लेकिन जब से उनकी वेबसीरीज ‘घोटाला’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, उस शख्स की धमकियां और तेज हो गई हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एंजेल ने कहा कि वे लगातार जान से मारने की धमकी पाकर बहुत घबरा गर्इं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ बीएनएस की धारा ७५, ७८, ७९, ३५१(३), ३५२, ३५६(२) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच में भी जुट गई है। बता दें कि एंजेल राय एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर २५.५ मिलियन फॉलोअर्स हैं।
२५.५ मिलियन फॉलोअर्स
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एंजेल राय के इंस्टाग्राम पर बड़ी लंबी पैâन फॉलोइंग है। उनके २५.५ मिलियन फॉलोअर्स हैं। एंजेल के वीडियो क्लिप डालते ही वह वायरल हो जाती हैं और उसके ऊपर लाखों में व्यूज आते हैं। एंजेल यहां बांगुरनगर में रहती हैं।
बांगुरनगर पुलिस में मामला दर्ज
एंजेल राय ने बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में उन्हें गंदे मैसेज भेजने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक अनजान शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस के बयान के आधार पर अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बार-बार मिल रहीं धमकियां
एंजेल राय ने अपनी जान खतरे में होने का दावा करते हुए बताया कि काफी समय से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकियों से तंग आकर अब एंजेल ने कानून से मदद लेने का पैâसला किया है। इसके बाद उन्होंने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।