मुख्यपृष्ठखेलये सर्किट तू कोहली को क्यों आउट किया रे?

ये सर्किट तू कोहली को क्यों आउट किया रे?

विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है और उनके फॉलोअर्स पूरे दुनिया में मौजूद हैं। आईपीएल २०२५ में वे गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और ६ गेंदों में सिर्फ ७ रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका भी लगाया। कोहली का विकेट २७ साल के बॉलर अरशद खान ने हासिल किया। बस इसके बाद पैंâस ने सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता अरशद वारसी को आड़े हाथों ले लिया। अरशद वारसी की पांच दिन पहले की अजय देवगन की तस्वीर के साथ एक पोस्ट है, जिस पर विराट कोहली के फैंस ने जमकर भड़ास निकाली है। एक यूजर ने लिखा है कि कोहली को क्यों आउट किया। अल्ट्राएज नाम के यूजर ने लिखा है कि ये सर्किट तू कोहली को क्यों आउट किया रे? एक यूजर ने लिखा है कि ग्रेट एक्टर के साथ आप ग्रेट बॉलर भी हैं। वहीं कई फैंस को पता था कि वह अभिनेता अरशद वारसी है न कि अरशद खान। एक यूजर ने लिखा है कि सॉरी अरशद भाई। सुकून नाम के यूजर ने लिखा है कि कौन हैं ये लोग और कहां से आते हैं।

अन्य समाचार