मुख्यपृष्ठनए समाचारयह लड़ाई अकेले की नहीं, सबकी है! ... उद्धव ठाकरे का शिवसैनिकों...

यह लड़ाई अकेले की नहीं, सबकी है! … उद्धव ठाकरे का शिवसैनिकों से आह्वान

सामना संवाददाता / मुंबई
सोमनाथ सापले हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के तैयार किए गए पुराने शिवसैनिक हैं। वे थोड़े कठोर अनुशासन वाले व्यक्ति हैं, लेकिन शिवसैनिक बनने पर अनुशासन में रहना ही पड़ता है। थोड़ा बहुत रुठना-मनाना होगा, लेकिन यह लड़ाई अकेले की नहीं, बल्कि हम सबकी है। इस तरह का आह्वान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से करते हुए कहा कि वार्ड आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का पैâसला जल्द आने की उम्मीद है। ऐसे में अप्रैल-मई महीने में मनपा चुनाव होने की प्रबल संभावना है इसलिए प्रत्येक शाखा में अपनी जिम्मेदारी संभालें। विधानसभा चुनाव की गलती इस बार न हो इसलिए मनपा चुनाव के लिए सुसज्जित रहें। इस तरह का आदेश भी उद्धव ठाकरे ने कल पक्ष नेताओं, पदाधिकारियों और शिवसैनिकों को दिया।

संगठन को मजबूती देने का समय आ गया है!
-शिवसेनापक्षप्रमुख का शिवसैनिकों से आह्वान

‘छावा’ देखने के बाद लोग आंखें पोंछते हुए थियेटर से बाहर निकल रहे हैं, इस तरह का रिपोर्ट है, लेकिन यह फिल्म आंखों के आंसू पोंछते हुए नहीं, बल्कि खुली आंखों से देंखे।

संगठन को मजबूती देने का समय अब आ गया है। आगामी अप्रैल-मई महीने में मनपा का चुनाव हो सकता है इसलिए आप सभी काम पर लग जाइए। शिवसैनिकों से इस तरह का आह्वान शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया।
कालिना स्थित विभाग क्रमांक छह के विभागप्रमुख पद पर सोमनाथ सापले की नियुक्ति होने के बाद अपने पदाधिकारियों के साथ उन्होंने ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसी दौरान उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से उक्त आह्वान किया। शिवसेनापक्षप्रमुख ने कहा कि इस समय मेरी जापान जैसी स्थिति हो गई है। जापान में यदि किसी दिन भूकंप का झटका नहीं लगता तो वहां के लोग अचंभित हो जाते हैं। उसी तरह उद्धव ठाकरे को झटके पर झटका लगने जैसी स्थिति बार-बार दिखाई जा रही है। उन्होंने मजाकिया तंज में कहा कि इसीलिए मैं अब झटका पुरुष हो गया हूं। उन्होंने जोरदार चेतावनी देते हुए कहा कि कोई कितना भी झटके देगा, उसे देख लेंगे, लेकिन उन्हें समय आने पर ऐसा झटका देंगे कि वे फिर से उठ ही नहीं पाएंगे। उनके इस तरह चेतावनी देते ही शिवसैनिकों के जयघोष से ‘मातोश्री’ परिसर गूंज उठा।
किसी को भी अब नाराज न होने दें!
उद्धव ठाकरे ने शिवैसनिकों से आह्वान करते हुए कहा कि कोई पैâसला लेने पर थोड़ी राजी-नाराजगी होती है। लेकिन अब किसी को भी नाराज न होने दें। जड़ पर जख्म देने वाले अब धावा बोल रहे हैं। हमें ही लकड़ी का डंडा बनाकर दिया है और अपनी कुल्हाड़ी तैयार कर शिवसेना यानी मराठी माणुस की जड़ पर घाव करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए यदि हम एक नहीं हुए तो इससे बड़ा और क्या दुर्भाग्य हो सकता है।
‘छावा’ बिल्कुल देखें… लेकिन रोते हुए नहीं, आंखें खोलकर देखें
छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ फिल्म बिल्कुल देखें। इस तरह का आह्वान इस दौरान उद्धव ठाकरे ने सभी से किया।

अन्य समाचार