मुख्यपृष्ठनए समाचाररसूखदारों का साथ और गरीबों को घूंसा-लात वाली है यह सरकार-आशीष कुमार...

रसूखदारों का साथ और गरीबों को घूंसा-लात वाली है यह सरकार-आशीष कुमार सिंह

-जिला प्रशासन पर भेदभाव का आरोप…कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

-प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण अतिक्रमण अभियान चलाने का आरोप

सामना संवाददाता / हरदोई

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई ने शहर में चलाए जा रहे कथित भेदभावपूर्ण अतिक्रमण अभियान के खिलाफ एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने प्रशासन और भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि बड़े चौराहे से रामदत्त चौराहे तक अतिक्रमण हटाने में प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हुआ है और रसूखदार अतिक्रमणकारियों के आगे नतमस्तक हो गया है। वहीं गरीबों की दुकानों को जबरन हटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन द्वारा गरीब रेहड़ी-पटरी दुकानदारों पर किए जा रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। ज्ञात हो की इसी रोड पर कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल का आवास है, जिनके पुत्र नितिन अग्रवाल सूबे के आबकारी मंत्री हैं।
भाजपा नेताओं पर मिलीभगत के आरोप
आशीष कुमार सिंह ने कहा कि ठेलेवालों को जबरन हटाया जा रहा है। उनके तराजू छीने जा रहे हैं, हेलमेट की दुकानों से हेलमेट जब्त किए जा रहे हैं, लेकिन भाजपा नेता चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास का नारा देती है, लेकिन असल में रसूखदारों को संरक्षण और गरीबों को लात-घूंसे दिए जा रहे हैं।
प्रशासन से पूछा जवाब
कांग्रेस नेता ने प्रशासन से सवाल किया कि पिछली अतिक्रमण मुहिम के दौरान रसूखदारों को जो मोहलत दी गई थी, उन पर अब तक क्या कार्रवाई हुई? उन्होंने आरोप लगाया कि बसंत लीला होटल, पूजा होटल, वैभव लॉन, तंदूरीवाला रेस्टोरेंट, कान्हा लॉन, रिवोली गार्डन, नुमाइश चौराहे पर नन्हे हलवाई, काशीनाथ ज्वेलर्स, मिर्चाराम वाली गली, पुलिस लाइन के पास कृषि यंत्र निर्माणकर्ताओं सहित कई रसूखदार दुकानदारों के अतिक्रमण को भी प्रशासन ने अनदेखा कर रखा है।
कांग्रेस का आंदोलन करने का एलान
आशीष कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा नेताओं के इशारे पर गरीबों की दुकानों को हटाने का सिलसिला नहीं रुका, तो कांग्रेस कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। इसके अलावा भाजपा कार्यालय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

अन्य समाचार