सामना संवाददाता / मुंबई
आज एक तरफ भाजपा नेतृत्व वाली महायुति है, जो देश के संविधान को खत्म करना चाहती है तो दूसरी तरफ महाविकास आघाड़ी है, जो संविधान को बचाने के लिए मैदान में है। एकता, सम्मान, मोहब्बत, रिस्पेक्ट आदि का अधिकार प्रदान करने वाले इस संविधान को बीजेपी और आरएसएस के लोग छुपकर खत्म करना चाहते हैं। आज भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी चरम पर ला दिया है। ऐसी सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई है। यह लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। बीकेसी में आयोजित महाविकास आघाड़ी की सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा और राज्य की महायुति सरकार पर इन शब्दों में जोरदार हमला किया। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ५ गारंटी की घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हर महिला को ३,००० रुपए हर महीने देंगे और साथ ही महिलाओं को बस सेवा प्रâी होगी।
भाजपा के लोग छुपकर संविधान खत्म करना चाहते हैं! … राहुल गांधी का जोरदार हमला
कल शाम बीकेसी में महाविकास आघाड़ी की विराट सभा का आयोजन किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी
ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग छुपकर संविधान खत्म करना चाहते हैं। सामने करेंगे तो पूरा देश उनके खिलाफ खड़ा हो जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि कोई संगठन अपनी विचारधारा को देश के हर विभाग में शामिल कर सकती है। लेकिन आज देश के तमाम विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर की लिस्ट निकालिए तो उसमें आरएसएस विचारधारा भर गई है। वहां वाइस चांसलर बनने के लिए कोई क्वालिफिकेशन नहीं बल्कि आरएसएस की लिस्ट में नाम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान की वजह से आज सलामत है। संविधान हिंदुस्थान की आवाज है। बीजेपी और आरएसएस धीरे-धीरे इसे खत्म करने में लगी है, लेकिन हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करके इन लोगों ने हमारी पिछली मविआ सरकार को गिराया है। हमारे विधायकों को चुरा कर सरकार गिराई है। जाति जनगणना पर बोलते हो उन्होंने कहा कि देश में ओबीसी समाज कितना है यह कोई नहीं जानता है इसलिए हम जातिगत जनगणना का समर्थन कर रहे हैं। कर्नाटक और तेलंगाना में हमारी सरकार है। वहां हमने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सर्वेक्षण के लिए जनता से ही सवाल मांगा है। हम रिजर्वेशन की ५० प्रतिशत की दीवार को तोड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने धारावी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र की जनता जानती है कि धारावी की एक लाख करोड़ की जमीन जनता से छीन कर आपकी आंखों के सामने एक अरबपति को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अडानी धारावी की जमीन छीन सकता है, पर रोजगार नहीं दे सकता। महाराष्ट्र के हिस्से में आने वाले प्रोजेक्ट भी आपसे छीन कर दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे हैं। यदि ये प्रोजेक्ट यहां लगते तो ५ लाख युवाओं को रोजगार मिलता। गेल इंडिया, टाटा एयरबस, सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट आदि को महाराष्ट्र से छीन लिया गया।
लोगों को झांसा दे रही है भाजपा सरकार
यह बीजेपी की सरकार लोगों को झांसा देने का काम कर रही है, जनता, खासकर महिलाओं को पैसा देकर उन्हें बरगला रही है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि गरीब लोग सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। हर सामान खरीदने में गरीबों से टैक्स वसूला जाता है। गैस कीमतों के दाम, महंगाई, टैक्स आदि को देखें तो हर घर परिवार से ९० हजार रुपए सालाना वसूल रही है और अंबानी-अडानी जैसे अरबपतियों की झोली में भूखंड के रूप में डाल देती है। सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी जैसे कानून लाए, लेकिन उससे आम जनता को क्या फायदा? आम जनता के सिर पर महंगाई-बेरोजगारी लाद दी गई है। क्या आप यही चाहते हैं?