उमा सिंह
इन दिनों देश हो या विदेश, सभी बढ़ती महंगाई से त्रस्त हैं। बढ़ती महंगाई के इस दौर में कोई दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए कड़ी मेहनत करता है तो कई लोगों को लग्जरी लाइफ जीने में ही मजा आता है और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की होड़ में वह किसी भी हद तक चला जाता है। जी हां, किसी भी हद तक! महंगाई से तंग आकर और कम समय में करोड़पति बनने की चाह में एक युवती ने तो सीधे अपने कौमार्य की ही बोली लगा दी। पढ़कर आपको भी लगा ना ४४० वोल्ट का झटका। कौमार्य की बोली, पढ़कर आपको थोड़ा अजीब भी जरूर लगा होगा लेकिन ये सच है। इन दिनों मैनचेस्टर की २२ साल की युवती लॉरा ने वो कर दिया, जिसकी कल्पना शायद ही दुनिया की किसी लड़की ने की होगी। आजकल सोशल मीडिया पर लॉरा की बड़ी चर्चा हो रही है। चर्चा हो भी क्यों न, उसने एक बड़ी अजीब बोली जो लगाई है। इस युवती ने २०२३ में ही अपनी वर्जिनिटी बेचने का एक चौंकानेवाला फैसला लिया, जिसके लिए उसने एक एस्कोर्ट से संपर्क किया। फिर क्या था, उसका यह फैसला जंगल में आग की तरह फैल गया। बड़े से बडे बिजनसमैन, नेता, अभिनेता उसके कौमार्य को खरीदने की कतार में लग गए। कुछ महीनों के बाद उसकी वर्जिनिटी की नीलामी हुई और एक बड़े हॉलीवुड स्टार ने १८ करोड़ रुपए में बोली लगाकर जीत हासिल की। बड़े अचरज की बात है कि लॉरा को अब अपने इस फैसले पर न तो कोई पछतावा है और न ही कोई हिचकिचाहट। उलटे आज तो वह बड़े खुले तौर पर इस बारे में बात कर रही है। बेहद आश्चर्य की बात तो यह भी है कि उसकी फैमिली के लोगों को भी उसके इस फैसले से कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि वे तो बहुत खुश हैं। लॉरा अपने इस फैसले को मॉडर्न मेंटलिटी बता रही है। लॉरा अब खुश है कि इस सौदे के बाद मिले पैसों से उसने अपना एक आलीशान घर बना लिया है और अब वह एक आलीशान जीवन जी रही है। महंगे कपड़े, महंगी ज्वेलरी, देश विदेश की यात्राएं सबकुछ… हालांकि, उसके इस फैसले पर कई लोगों ने सहमति जताते हुए इसकी सराहना की है और कहा है कि उसकी लाइफ वो चाहे जैसे जिए तो वहीं कुछ लोग इसे शर्मनाक और बेहूदा बता रहे हैं। खैर, कुछ भी हो, लेकिन कौमार्य को बेचकर बेहतरीन जीवन जीने की इस मॉडर्न मनोदशा को भला आप क्या कहोगे? एडवांस दुनिया में इस तरह के फैसले मन में कई सवाल खड़े कर जाते हैं। क्या वाकई लारा को इस तरह का फैसला लेना चाहिए था? क्या वाकई कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का उसका यह तरीका सही है? क्या लॉरा को वाकई अब कोई पछतावा नहीं है या वह अपने इस डर्टी फैसले के गिल्ट को छिपाने के लिए इसे समझदारी बता रही है? इस मॉडर्न मनोदशा ने तो वाकई जीवन जीने की थ्यॉरी को ही बदल कर रख दिया है। उसका यह फैसला युवा पीढ़ी पर क्या असर डालेगा यह तो नहीं पता, लेकिन हम तो बस यही कहेंगे कि अजब सी इस दुनिया में वाकई सब गजबे हे रे बाबा…!