मुख्यपृष्ठग्लैमरये है मेरी गंगा

ये है मेरी गंगा

फिल्मों में इन और आउट का सिलसिला पुराना है। अब इसे तकदीर का खेला कहें या फिर कुछ और मशहूर हीरोइन खुशबू सुंदर को राज कपूर अपनी फिल्म में लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन कम उम्र के कारण उनके हाथ से ये मौका निकल गया। खुशबू ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए वो राज कपूर की पहली पसंद थीं और इस फिल्म के लिए उन्होंने बाकायदा फोटोशूट तक करवाया था। खुशबू की उन तस्वीरों को देखने के बाद राज कपूर ने कहा, ‘यह मेरी गंगा है।’ पर हाय री किस्मत, गंगोत्री में बर्फबारी होने के कारण कोलकाता में पहले शूटिंग करने का निर्णय लिया गया। कोलकाता में शूटिंग के दौरान खुशबू को देखकर राज कपूर ने कहा, ‘यह खुद बच्ची है इसके हाथ में बच्चा अच्छा नहीं लगेगा। इसके साथ फिल्म शूट नहीं की जा सकती।’

अन्य समाचार