मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा की कमीशनखोरी का परिणाम है राजमार्गों पर गड्ढों का साम्राज्य!..पृथ्वीराज चव्हाण...

भाजपा की कमीशनखोरी का परिणाम है राजमार्गों पर गड्ढों का साम्राज्य!..पृथ्वीराज चव्हाण ने बोला हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

राजमार्गों पर पड़े गड्ढों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के नेतृत्व में तासवड़े टोलनाके पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया, जबकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. सुरेश जाधव ने अनेवाडी टोलबूथ पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर पृथ्वीराज चव्हाण ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की गलत नीतियों और कमीशनखोरी के कारण राजमार्गों पर गड्ढे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दो ठेकेदारों को ठेका दे दिया है। यह जनता का पैसा है। मोदी-गडकरी की जेब का पैसा है क्या? ऐसा सवाल चव्हाण ने किया। अडानी और अन्य लोगों को बिना अनुभव के हाइवे का ठेका दिया गया है। पिछले कई वर्षों से यात्रियों की जेब ढीली हो रही है और हाईवे पर गड्ढे पड़ रहे हैं। मोदी ने १५-२० प्रतिशत कमीशन पाने के लिए गलत तरीके से ठेके देने की प्रथा शुरू की है। राजमार्ग उप-ठेका डी.पी. जैन को दिया गया है और पिछले छह माह से करीब एक हजार श्रमिकों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे काम में तेजी नहीं आ पा रही है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुणे और कोल्हापुर के बीच सड़क की स्थति अच्छी नहीं हो जाती, तब तक २५ दिनों की टोल रियायत दी जाएगी। इसके अलावा २० किमी क्षेत्र के गांव में वाहन चालकों को टोल में छूट मिलेगी। टोल पर ५० प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव एक माह के भीतर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इस संबंध में लिखित आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेस ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। कांग्रेस विधायक सतेज बंटी पाटील ने भी ये वादे पूरे नहीं होने पर पुन: आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

अन्य समाचार