सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर विरार-नालासोपारा में पैसे बांटने का आरोप बहुजन विकास आघाड़ी ने लगाया है। बविआ ने जोरदार घेराव किया, जिसके बाद सकते में आए चुनाव आयोग ने उन पर मामला दर्ज किया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह भाजपा का नोट जिहाद है। फिलहाल भाजपा का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नहीं, बल्कि ‘बांटेंगे तो जीतेंगे’ का खेल चल रहा है। उन्होंने ऐसा जोरदार व्यंग्य कसते हुए सत्ताधारियों को आईना दिखाया।
मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की कुलदेवी माता तुलजाभवानी के दर्शन किए। दर्शन के बाद मुंबई लौटने पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि विनोद तावड़े का वीडियो चुनाव आयोग को देखना चाहिए। आज भी मेरे बैग की तलाशी ली गई। चुनाव आयोग को इस मामले में कार्रवाई करनी ही पड़ेगी, नहीं तो हमें आयोग पर कार्रवाई करने के लिए कोई और तरीका अपनाना पड़ेगा। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि अगर कानून सभी के लिए समान है तो चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विनोद तावड़े को सरकारें गिराने में पीएचडी मिलनी चाहिए। कुछ जगह उन्होंने दूसरों की सरकार गिराई, तो कुछ जगह भाजपा की सरकार बनाई। अगर तावड़े फंसे हैं, तो यह सबूत है कि सरकारें गिराने में उनकी क्या भूमिका रही है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को पता चल गया है कि उनकी योजनाएं कितनी धोखेबाज हैं। एक तरफ बहनों को १,५०० रुपए देते हैं और दूसरी तरफ इनके पास नोटों की गड्डियां हैं। यह भाजपा का ‘नोट जिहाद’ है। अब महाराष्ट्र ने सब कुछ अपनी खुली आंखों से देख लिया है और वह चुनाव में सही पैâसला लेगा। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, न कि सिर्फ मामला दर्ज करके इसे टालना चाहिए।
‘भ्रष्ट और दहशतवादी
सरकार का खात्मा करें!’
महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इस बीच सोमवार को प्रचार प्रक्रिया थमने के बाद मंगलवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की कुलदेवी माता तुलजाभवानी के दर्शन किए। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी सौ. रश्मि ठाकरे ने भी तुलजाभवानी के दर्शन किए। राज्य के हित और जनता के सुख समृद्धि के लिए ‘इस भ्रष्ट और दहशतवादी सरकार को खत्म करें’ ऐसी मन्नत मांगी। माता तुलजाभवानी के दर्शन के बाद जब मीडिया ने उनसे विनोद तावड़े द्वारा पैसे बांटने के आरोप पर सवाल किया तो उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने आज माता तुलजाभवानी से प्रार्थना की है कि इस भ्रष्ट और दहशतवादी सरकार का खात्मा करें।