मुख्यपृष्ठनए समाचारअबकी बार भाजपा तड़ीपार!

अबकी बार भाजपा तड़ीपार!

-धारावी में आयोजित संयुक्त समाजवादी सम्मेलन में गरजे उद्धव ठाकरे

सामना संवाददाता / मुंबई

पिछले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने महायुति के ४२ सांसदों को चुना था। वे नहीं होते तो भारतीय जनता पार्टी २५० से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाती। दिल्ली का तख्त नहीं बचाया जा सकता था। अब दिल्ली के उस तानाशाही तख्त को तोड़कर वहां अपना तख्त बनाना पड़ेगा। भाजपा इस बार ४०० से ज्यादा सीटें वैâसे जीतती है, ये मैं देखता हूं। अबकी बार, भाजपा तड़ीपार। ऐसे बहुत ही आक्रामक शब्दों में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे कल में भाजपा पर जमकर गरजे।
विधायक कपिल पाटील ने समाजवादी गणराज्य पार्टी का नौवां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर धारावी में आयोजित संयुक्त समाजवादी सम्मेलन में उद्धव ठाकरे बोल रहे थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझसे कुछ सुशिक्षित लोग पूछते हैं कि मोदी का विकल्प क्या है, तब मैं कहता हूं कि भाजपा के पास मोदी के अलावा कौन विकल्प है।
ये तो हम भी पूछते हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन मोदी के नहीं, बल्कि तानाशाही के खिलाफ एक साथ आया है। यह लड़ाई तानाशाही प्रेमी और लोकतंत्र प्रेमी के बीच है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम एक साथ आए हैं। मोदी नाम का एक ही प्रोडक्ट कितनी बार लॉन्च करेंगे? इस तरह का तंज भी उन्होंने भाजपा पर कसा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश को लड़ाकुओं की जरूरत है इसलिए कपिल पाटील ने पार्टी बनाई। उस पार्टी के उद्घाटन में समाजवादी और हिंदुत्ववादी एक ही मंच पर वैâसे? इस पर कई लोगों को आश्चर्य लग रहा होगा। लेकिन मस्तीवादी बनाम समाजवादी इस तरह की यह लड़ाई है।
…तो देश में उठेगा असंतोष का लावा!
देश में माहौल देखें तो अंधभक्तों को छोड़कर ऊपर से लेकर नीचे तक सभी तबके के लोग भाजपा से नाराज हैं। उद्योगपतियों, किसानों, छात्रों, मजदूरों में भारी असंतोष है। फिर भी वे शांत हैं, क्योंकि वे इस असमंजस में हैं कि भाजपा ईवीएम का दुरुपयोग करके जीत सकती है। लेकिन ईवीएम घोटाला करोगे तो देश में असंतोष का लावा फूट पड़ेगा। ऐसी चेतावनी शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल भाजपा को दी और कहा कि ईवीएम घोटाला करके दिखाओ।
जनता के सामने नहीं टिक पाएगा तानाशाह
इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने सुषमा अंधारे के दौरे की सराहना भी की। उद्धव ठाकरे ने कहा कि असहाय लोगों का धैर्य खत्म होने से पहले उन्हें हिम्मत दी। आपके लिए लड़नेवाला कोई है, ऐसा विश्वास दिया, इसके लिए धन्यवाद। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी संवाद यात्रा और जनता की इच्छा के सामने कोई भी बड़ा तानाशाह टिक नहीं पाएगा।
समुद्र की तलहटी में जाते हो, मणिपुर में क्यों नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप में जाकर समुद्र में डुबकी लगाते हैं। समुद्र की गहराई में जाकर उन्होंने द्वारिका देखी। समुद्र की तलहटी में जा सकते हैं फिर मणिपुर में क्यों नहीं जा सकते हैं? राम नाम का जाप कर सकते हो फिर रामराज लाओ न! मोदी सरकार का कामकाज नहीं, बल्कि देश पर केवल भार है, ऐसा तंज इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कसा।
भाइयों और बहनों, सुषमाताई को घर दिया की नहीं दिया!
बीते एक महीने से सुषमा अंधारे दौरे पर थीं। बीड, यवतमाल, वाशिम, हिंगोली, नगर, ठाणे समेत कई जिलों में आम जनता से संवाद साधते हुए अंधारे ने उनकी समस्याओं को जाना। अंधारे ने बताया कि इस दौरे में हम तंबू और झोपड़ियों में रहते थे। जिन झोपड़ियों में हम रहते थे, उन्हें बाद में हटा दिया था न? उद्धव ठाकरे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अन्यथा लोग वहां आकर रहने लगेंगे और कब्जा कर लेंगे। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के विज्ञापन में आपकी झोपड़पट्टियों की तस्वीरें इस्तेमाल करते थे। भाइयों और बहनों, सुषमाताई को घर दिया की नहीं दिया। यह सवाल भाषण से पूछते। इस तरह का तंज उद्धव ठाकरे ने कसा।

-मैं लड़ाई के लिए मैदान में उतरा हूं। आप सभी साथ हैं। यह लड़ाई अकेले की नहीं है। मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है। यह भावी पीढ़ी की लड़ाई है। आपकी पीढ़ी देश में रहेगी। वह लोकतांत्रिक तरीके से रहेगी अथवा तानाशाही तरीके से रहेगी, यह तय करनेवाली लड़ाई है।

चुनावी बॉन्ड से पता चलता है कि भाजपा के पास ८,००० करोड़ और कांग्रेस के पास ८०० करोड़ हैं। फिर किसने किसको लूटा? भाजपा ने कांग्रेस पर पिछले ७० साल से देश को लूटने का आरोप लगाया। फिर जो काम कांग्रेस पिछले ७० साल में नहीं कर पाई, वो भाजपा ने दस साल में कर दिखाया।

अन्य समाचार