मुख्यपृष्ठनए समाचारअबकी बार अपनों पर वार ... भाजपा ने दी बगावत की सजा!...

अबकी बार अपनों पर वार … भाजपा ने दी बगावत की सजा! …किरोड़ीलाल के बाद अनिल विज पर भी गिरी `कारण बताओ’ की बिजली

 

हरियाण और राजस्थान ये वो दो राज्य हैं, जहां बीजेपी में बगावत देखी जा रही है। हरियाणा में अनिल विज, राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा बगावती मूड में हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर इन दोनों नेताओं की पार्टी से नाराजगी के कारण क्या हैं और पार्टी इनके इस बागी रुख पर वैâसे एक्शन ले रही है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हुई सरकार गठन के बाद से ही किरोड़ीलाल मीणा का बागी अंदाज देखा जा रहा है। वह आए दिन सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं। हाल ही में किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आमागढ़ में एक कार्यक्रम में बोलते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया कि पार्टी की सरकार अपने ही मंत्री के कॉल रिकॉर्ड करवा रही है। यही नहीं, पीछे सीआईडी लगाई जा रही है। किरोड़ी ने कहा कि आशा करता था कि राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार पर नकेल लगेगी। मुंह का खाया नाक से निकालेंगे। लेकिन मैं निराश हूं। क्योंकि जो आंदोलन हमने किए, उसकी वजह से हम सत्ता में आए। उन मुद्दों पर कोई काम नहीं हो रहा है, उन्हें भुला दिया गया है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर बीजेपी ने राज्य के मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है, `यह पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है।’ विज ने कहा था, `सैनी जबसे सीएम बने हैं, तबसे उड़नखटोले पर हैं।’

`बीजेपी की ओर से जारी इस कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि आपको सूचित किया जाता है कि हाल ही में आपने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं। ये गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीतियों और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं। आपका कदम न केवल बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ था, बल्कि ऐसे समय में उठाया गया जब पार्टी पड़ोसी राज्य (दिल्ली) में चुनाव प्रचार कर रही थी।

अन्य समाचार