मुख्यपृष्ठनए समाचारलाडली बहन को गालियां बकनेवाले गोगावले पर कार्रवाई करके दिखाएं... विपक्ष की...

लाडली बहन को गालियां बकनेवाले गोगावले पर कार्रवाई करके दिखाएं… विपक्ष की मुख्यमंत्री को चुनौती

सामना संवाददाता / मुंबई

घाती गुट के विधायक भरत गोगावले ने सार्वजनिक सभा में महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके चलते गोगावले की चारों तरफ आलोचना हो रही है। अब कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने तंज कसते हुए कहा है कि यह एकनाथ शिंदे और उनकी फेक सेना का असली चेहरा है। वडेट्टीवार ने यह भी चुनौती दी कि बहन का सम्मान महत्वपूर्ण है कि कुर्सी के लिए आपको समर्थन देनेवाले विधायक जरूरी हैं। विधायक भरत गोगावले पर कार्रवाई करके आज दिखा दें।
उल्लेखनीय है कि एक सभा में बोलते हुए विधायक भरत गोगावले ने कहा कि क्या आपको काम करनेवाला भाई चाहिए या …बनानेवाली बहन चाहिए। इस बयान के लिए गोगावले की काफी आलोचना हुई थी। अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सीएम पर तंज कसा है। सोशल नेटवर्विंâग साइट ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में वडेट्टीवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे और उनकी फेक सेना का यही असली चेहरा है। एक तरफ वोटों के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहन के तौर पर इवेंट करते हैं, तो दूसरी तरफ उनके गुट का विधायक एक महिला को बीच सभा में गालियां देता है। मुख्यमंत्री महोदय अपनी लाडली बहन को गालियां देनेवाले भरत गोगावले पर कार्रवाई करके दिखाएं।

अन्य समाचार