यूपी के झांसी में अप्रैल २०२३ में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ टीम के ६ सदस्यों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें टीम का नेतृत्व करने वाले अधिकारी नवेंदु कुमार और विमल कुमार सिंह भी शामिल हैं। असद और गुलाम पर ५-५ लाख रुपए का इनाम था।
इस बार ७८वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस के १७ पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पुरस्कार दिए जाने का निर्णय हुआ है। इसमें सीओ नवेंदु कुमार, सीओ विमल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार समेत कुल १७ पुलिस कर्मी शामिल हैं, जिन्हें प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसमें ५ लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ टीम के ६ सदस्य भी शामिल हैं।
दरअसल, १५ अगस्त के मौके पर यूपी पुलिस के पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इस बार यूपी पुलिस १७ पुलिस कर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी पुलिसकर्मियों को ४ अलग अलग घटनाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा, जिसमें इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल हरिओम सिंह, इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल विपिन कुमार का नाम शामिल है। इसके साथ ही सीओ विमल कुमार सिंह, सीओ नवेंदु कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार और इंस्पेक्टर राजीव चौधरी को भी गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।