मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र के उद्योग गुजरात ले जानेवाले दुबारा सत्ता में नहीं  दिखने चाहिए!-आदित्य...

महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात ले जानेवाले दुबारा सत्ता में नहीं  दिखने चाहिए!-आदित्य ठाकरे का आह्वान

सामना संवाददाता / मुंबई
नागपुर से गुजरात के वडोदरा में स्थानांतरित किए गए सी-२९५ सैन्य परिवहन विमान परियोजना का उद्घाटन सोमवार, २८ अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज द्वारा किया गया। इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, विधायक और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिंदे-भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात ले जानेवाले दुबारा सत्ता में नहीं आने चाहिए। आदित्य ठाकरे महाड में एक जनसभा में बोल रहे थे।
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर शिंदे-भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह वही प्लांट है, जिसके लिए हम सभी ने महाराष्ट्र के लिए प्रयास किए थे। यह प्लांट नागपुर में लग सकता था, लेकिन भाजपा ने इसे दूसरे राज्य में धकेल दिया। ऐसे उद्योग वहां भेजकर, भाजपा की महाराष्ट्र के प्रति घृणा आज उजागर हो रही है और यहां एकनाथ शिंदे सूरत में पीएम मोदी को ‘धन्यवाद’ कर रहे हैं। इसी वजह से हमें राज्य में सत्ता में बदलाव लाना है। आदित्य ठाकरे ने महाड में एक विशाल सभा में कहा कि अब राज्य में मशाल जलाने का समय आ गया है। परिवर्तन लाने के लिए जनता को मशाल चिह्न याद रखना चाहिए। साथ ही, राज्य से उद्योगों के गुजरात जाने को लेकर उन्होंने उद्योग मंत्री पर कटाक्ष किया। वे महाड में स्नेहल जगताप के प्रचार के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी की सरकार के सत्ता में आने पर हमारी प्राथमिकता उद्योग होगा। रोजगार राज्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। वर्तमान उद्योग मंत्री का नाम क्या है, मुझे नहीं पता और उनके उद्योग क्या हैं, यह भी मुझे नहीं पता। सुभाष देसाई ने सात-आठ साल तक हमारे राज्य के उद्योग मंत्री के रूप में काम किया और उन्हें पता है कि इस राज्य के लिए उद्योग कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य से उद्योग गायब हो गए और फिर भी वे खुद को उद्योग मंत्री कहते हैं और इन्हें हमने अपने सिर पर बैठा लिया है, अब उन्हें सिर से उतारने की जरूरत है।

अन्य समाचार