मुख्यपृष्ठनए समाचारक्षतिग्रस्त सबवे से गुजरते हैं हजारों यात्री और वाहन  ...कभी भी घट...

क्षतिग्रस्त सबवे से गुजरते हैं हजारों यात्री और वाहन  …कभी भी घट सकता है हादसा! … छह महीने से टूटा है जोगेश्वरी के जनता कॉलोनी सबवे का स्ट्रक्चरल गर्डर

– ट्रैफिक पुलिस की मंजूरी का छह महीनों से है इंतजार
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को जोगेश्वरी स्थित जनता कॉलोनी अंडरपास के मरम्मत का काम फिर से शुरू करने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस की मंजूरी का छह महीनों से इंतजार है। ३० अगस्त को एक कंटेनर के टक्कर की वजह से अंडरपास का स्ट्रक्चरल गर्डर क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन अनुमति के अभाव में इसके मरम्मत का काम अभी तक अधूरा पड़ा है। इससे लाखों पैदल यात्रियों और वाहन चालकों की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है। सप्ताहभर में करीब २ लाख वाहन इस ३८ मीटर लंबे अंडरपास का उपयोग करती हैं। इसके चौड़ीकरण का काम साल २०१९ में शुरू किया गया था। अब तक ८५ फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि ६ मीटर के हिस्से में १५ फीसदी काम अभी भी बाकी है। इस साल अप्रैल माह में एमएमआरडीए को चुनाव परिणाम घोषित होने तक मरम्मत कार्य शुरू करने से रोक दिया गया था। एमएमआरडीए के एक अधिकारी ने बताया कि हम लगातार ट्रैफिक पुलिस से अनुमति के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। इस देरी के कारण निर्माण लागत में भी बढ़ोतरी हो रही है और यात्रियों की जान को भी खतरा है। इस बीच ३० अगस्त की सुबह एक कंटेनर ट्रक की टक्कर के चलते अंडरपास का एक सीमेंट-कंक्रीट गर्डर टूटकर बीच में लटक गया था, जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया। तत्काल लोहे की छड़ों को काटकर रास्ता खोला गया, लेकिन गर्डर की मरम्मत का कार्य भी अनुमति के अभाव में रुका हुआ है।

अन्य समाचार