मुख्यपृष्ठनए समाचारउत्तर प्रदेश में सड़क पर उतरे हजारों शिक्षक ... शिक्षक भर्ती में...

उत्तर प्रदेश में सड़क पर उतरे हजारों शिक्षक … शिक्षक भर्ती में आरक्षण का घोटाला!

सामना संवाददाता / लखनऊ
६९,००० शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में लगातार धरना-प्रदर्शन कर अपना पक्ष रख रहे हैं। कल अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद के आवास के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने सरकार पर भर्ती में आरक्षण का घोटाला करने का आरोप लगाया है और पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की है। इसके पहले अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री ओमप्रकाश राजभर और आशीष पटेल के आवास का भी घेराव किया। कल पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थी हाई कोर्ट के पैâसले का पालन करने व नियुक्ति देने की मांग कर रहे थे।

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा अभ्यर्थी चार साल से सड़कों पर भटक रहे हैं। अब कोर्ट का पैâसला आया है तो इसका पालन नहीं हो रहा है। कोर्ट ने भर्ती की मूल चयन सूची रद्द कर सरकार को तीन महीने में आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई काम शुरू नहीं किया है। इससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है।

अन्य समाचार