मुख्यपृष्ठअपराधकल्याण में पीड़ित परिवार को धमकी...सुरक्षा की मांग

कल्याण में पीड़ित परिवार को धमकी…सुरक्षा की मांग

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए लैंगिक अत्याचार और हत्या के मामले में आरोपियों के जेल में होने के बावजूद पीड़ित परिवार को धमकाने की घटना सामने आई है। तीन युवक रात के समय उनके घर के बाहर आए और धमकी दी कि अगर आरोपी को जमानत नहीं मिली तो वे एके-47 लाकर दिखाएंगे। इस घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।
इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने आरोपी विशाल गवली और उसकी पत्नी साक्षी गवली को गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल जेल में हैं और पुलिस व राजनीतिक नेताओं ने आश्वासन दिया है कि तीन महीने के भीतर आरोपी को फांसी की सजा दी जाएगी। हालांकि, इस घटना की चार्जशीट अभी तक तैयार नहीं हुई है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, राज्य के मंत्री गणेश नाईक और कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी थी और जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। रविवार रात को तीन युवक एक बाइक पर आए और पीड़ित परिवार के घर के बाहर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने एक दुकान के बाहर रखे ट्रे को फेंक दिया और कहा कि अगर जमानत नहीं मिली तो AK-47 लाकर दिखाएंगे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने बार-बार कोलसेवाड़ी पुलिस से सुरक्षा की मांग की है, लेकिन अब तक कोई पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई है। इस घटना के बाद परिवार बेहद डरा हुआ है। पुलिस ने बताया कि विशाल गवली के तीन भाइयों को तड़ीपार कर दिया गया है, लेकिन उनमें से दो भाई अब भी इलाके में देखे जा रहे हैं। पीड़ित परिवार ने इस पर भी चिंता जताई है।

अन्य समाचार