– धमकीबाज फैजान ने किया कबूल
फिरोज खान / मुंबई
शाहरुख खान को धमकाने के मामले में बेहद दिलचस्प जानकारी सामने आयी है। पुलिस पहले यह समझ रही थी कि धमकी मामले के पीछे किसी गैंगस्टर का हाथ हो सकता है, लेकिन पूछताछ में आरोपी ने जो जानकारी दी है उसे जानकर पुलिस भी हैरान है। धमकी देनेवाला फैजान खान एक वकील है और उसने शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ देखने के बाद किंग खान को धमकी दी थी। पुलिस की पूछताछ में खुद फैजान ने कल यह बात कबूली।
बता दें कि ७ नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन फोन पर एक धमकी भरा कॉल आया था। आरोपी ने धमकी के लहजे में कहा था, ‘बैंड स्टैंड पर जो शाहरुख़ खान रहता है, उससे कह दो ५० लाख रुपए पंहुचा दे, वर्ना उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा।’
पुलिस को गुमराह कर रहा था धमकीबाज वकील!
धमकी देने से पहले फोन गुम होने की शिकायत कराई थी दर्ज
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की धमकी देने के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में लैंडलाइन पर यह धमकी दी गई थी। धमकी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी पैâजान को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। बांद्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन राणे ने बताया कि आरोपी पेशे से वकील है और उसने तहकीकात में पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की।
पुलिस यह जानना चाहती थी कि कहीं आरोपी पैâजान खान के पिछे किसी गैंगस्टर का तो हाथ नहीं, लेकिन जब सख्ती से उससे पूछताछ की गई तो उसने धमकाने के पीछे की जो वजह बताई उसे जानकर सभी दंग रह गए। राणे ने बताया आरोपी पैâजान खान, शाहरुख खान की फिल्में देखता था। ‘पठान’ देखने के बाद उसके मन में शरारत सूझी और उसने शाहरुख खान को जान से मार देने की धमकी देने की साजिश रची। साजिश के मुताबिक, आरोपी पैâजान खान ने अपना मोबाइल गुम होने की शिकायत २ नवंबर को पुलिस थाने में लिखवाई और ७ नवंबर को उसने दूसरे मोबाइल से बांद्रा पुलिस स्टेशन में धमकी भरा फोन घनघना दिया। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद जब उसके मोबाइल को खंगाला गया, तो यह भी पता जला है कि आरोपी फैजान खान ने शाहरुख खान के साथ उसके बेटे आर्यन खान के बारे में भी काफी जानकारी जुटाने की कोशिश की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने आरोपी को २८ नवंबर तक न्यायानिक कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।