मुख्यपृष्ठअपराधरिक्शा चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार करने से तीन मामलों का...

रिक्शा चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार करने से तीन मामलों का हुआ खुलासा

राधेश्याम सिंह / विरार

क्राइम ब्रांच सेल 3 विरार (मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय) ने रिक्शा चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इसकी गिरफ्तारी से 3 अपराध का खुलासा हुआ है, जबकि उसके ऊपर अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में (एमबीवीवी) 5 अपराध दर्ज है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणवरे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबले की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुलिंज पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) के तहत शिकायतकर्ता का रिक्शा नंबर एम.एच. 48/एएक्स. 3151, 14/04/2025 को रात 11.30 बजे से 11.45 बजे के बीच टाकी रोड, अंबेडकर नगर, नालासोपारा-पूर्व में खड़ा था, तभी अज्ञात चोर ने शिकायतकर्ता का रिक्शा चुरा लिया और दुर्भावनापूर्ण इरादे से उसे अपने साथ ले गया। इस संबंध में 15 अप्रैल 2025 को मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आयुक्तालय क्षेत्र में रिक्शा चोरी की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने के कारण वरिष्ठों ने उक्त अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द ढूंढ़कर अपराध का पर्दाफाश करने का आदेश दिया था। पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वारा दिए गए निर्देश व आदेशानुसार अपराध की जांच के दौरान घटनास्थल पर उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज व गोपनीय जानकारी के आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई, जिसके बाद टीम ने 28 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोर की गिरफ्तारी से 3 मामलों का खुलासा हुआ है। वहीं जांच-पड़ताल के बाद यह मालूम पड़ा कि आरोपी के पिछले रिकार्ड को देखने से ज्ञात हुआ कि उसके विरुद्ध 5 अपराध दर्ज हैं, जो विरार में 1, माणिकपुर में 2, नालासोपारा में 1 और नवघर पुलिस स्टेशन में 1 मामले दर्ज है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

अन्य समाचार