विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चुनहा इलाके में गोमती नदी में नहाने उतरे तीन बच्चों के डूब जाने की खबर है। ये दुःखद हादसा बलुआ घाट पर हुआ। बताया जाता है कि, फरहान (13) पुत्र नूर आलम निवासी बेचू खां का पुरवा, आबिद (10) पुत्र इफ्तिखार निवासी गणेशपुर कथौली, हसनैन (12) पुत्र रुखसार निवासी बेचू खां का पुरवा समेत कई बच्चे दोपहर बाद गुरुवार को नदी में नहाने के लिए उतरे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,नहाते वक़्त धीरे-धीरे तीनों दोस्त नदी की गहराई में समाते चले गए। हादसे की सूचना मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को दी। खबर लिखे जाने तक परिवारीजनों को अभी तक बच्चे नहीं मिल सके हैं। कई गोताखोर डूबे हुए बच्चों को तलाशने के लिए लगाए गए हैं।
मौके पर एसडीएम ठाकुर प्रसाद, शहर कोतवाल श्रीराम पांडे, इंस्पेक्टर अग्निहोत्री, चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह, लेखपाल सुनील सिंह समेत कई गांव के प्रधान और ग्रामीण मौजूद हैं।