फिरोज खान / मुंबई
बॉलीवुड फिल्मों की जान माने जानेवाले तीनों खान की जान खतरे में नजर आ रही है। कुछ माह पहले सलमान खान को मारने की धमकी और उनके घर के पास फायरिंग की गई। सलमान के बाद सैफ अली खान के घर में चाकू से जानलेवा हमला किया गया। सैफ पर हुए प्राणघातक हमले की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि शाहरुख खान के बंगले मन्नत की रेकी किए जाने की जानकारी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने बाकायदा सीढ़ी लगाकर बंगले की बालकनी की रेकी की थी।
उल्लेखनीय है कि बांद्रा-पश्चिम वह इलाका है, जहां बॉलीवुड की अधिकतर हस्तियां रहती हैं। इन दिनों यहां बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से मानो यह इलाका डेंजर जोन बन गया है। एनसीपी नेता और बॉलीवुड के चहेते बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या से पहले, इनके बांद्रा-पश्चिम स्थित घर की शूटरों ने हथियारों से लैस होकर दो महीनों तक रेकी की थी। बुधवार रात बांद्रा-पश्चिम स्थित सतगुरुशरण अपार्टमेंट में ११वीं मंजिल पर स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने सैफ पर जानलेवा हमला किया।
घर के स्टाफ पर शक की सुई
सैफ अली खान पर हमले की जांच की सुई सैफ के घर के स्टाफ पर आकर रुक गई है। पुलिस को शक है कि सैफ के घर का कोई स्टाफ हमलावर से मिला था। पुलिस यह भी मानकर चल रही है कि स्टाफ की मदद से ही अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और भागने में कामयाब हुआ। जांच में यह भी जानकारी सामने आई है कि पांच बेडरूम वाले घर में हमलावर का बिना किसी हड़बड़ाहट के सैफ के बच्चों के कमरे तक पहुंचना दर्शाता है कि किसी ने उसे जानकारी दी थी। पुलिस जांच टीम का शक यहीं आकर रुका है कि कहीं न कहीं हमले को अंजाम देने में घर का भेदिया शामिल है।
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मामला
हमलावर को लेकर सस्पेंस बरकरार!
किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है पुलिस
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का सस्पेंस अभी बना हुआ है। पुलिस दावा कर रही है कि शक के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, बावजूद इसके पुलिस अब तक इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि क्या हकीकत में चोरी के मकसद से ही सैफ पर जानलेवा हमला हुआ, या हत्या की साजिश थी? मामले की पेचीदगी अभी भी बनी हुई है।
इस बीच एक और खबर आई कि १४ जनवरी की रात शाहरुख खान के बंगले मन्नत की रेकी की गई थी। पुलिस के मुताबिक मन्नत बंगले के पास स्थित रिट्रीट हाउस के पीछे की तरफ ६ से ८ फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर की जानकारी लेने की कोशिश की गई। पुलिस को शक है कि रेकी का मामला सैफ अली खान पर हमले से जुड़ा हो सकता है। शाहरुख खान, सैफ अली खान पर हमले से पहले १४ अप्रैल २०२४ को सलमान खान के घर के बाहर दो शूटरों ने फायरिंग की थी। इसके अलावा सलमान को जान से मारने की धमकी भी बराबर मिलती रही है। बांद्रा-पश्चिम इलाका बॉलीवुड हस्तियों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब वहां हो रही घटनाओं से कितनी कलाकारों में दहशत फैल गई है। बांद्रा-पश्चिम वह इलाका है, जहां बॉलीवुड की जानीमानी हस्तियां रहती हैं। सलमान खान, रणबीर कपूर, संजय दत्त, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण आदि कलाकार इसी इलाके में रहते हैं।
राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं-पटोले
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पटोले ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह मामला महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। अगर मुंबई के बांद्रा और खार जैसे सुरक्षित इलाकों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पटोले ने कहा है कि भाजपा गठबंधन के दौरान राज्य में गुंडागर्दी बढ़ गई है। परभणी में पुलिस हिरासत में मौत, बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसी घटनाएं सरकार की विफलता का प्रमाण है।