उमेश गुप्ता / वाराणसी
आसमान से आई आफत ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के आगोश में ले लिया है। गाजीपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पति, पत्नी और उनके मासूम बेटे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिवार गहरे सदमे में है।जानकारी के अनुसार, कर्मा गांव के रहने वाले रविशंकर सिंह अपनी पत्नी सरोज और 6 महीने के बेटे अंकुर के साथ ससुराल सरहुला से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक मौसम बिगड़ गया, तेज बारिश के साथ गरज-चमक शुरू हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सेवराई लोकेश कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार, रविशंकर सिंह दिल्ली में कोचिंग सेंटर चलाते थे, जबकि उनके बड़े भाई संतोष एक फैक्ट्री में काम करते हैं। परिवार पहले ही दुख झेल चुका है, क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान रविशंकर के पिता महेंद्र कुशवाह की भी मृत्यु हो गई थी। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी होने के बाद धीरे-धीरे पूरा क्षेत्र जमा हो गया। लोगों के आंखों में आंसू और जुबान पर असीमित पीड़ा थी।