मुख्यपृष्ठनए समाचाररानी घाट पर गंगा स्नान करते समय तीन युवकों की डूबने से...

रानी घाट पर गंगा स्नान करते समय तीन युवकों की डूबने से मौत, मचा कोहराम

उमेश गुप्ता / वाराणसी

वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के रानी घाट पर गंगा स्नान करते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। तीनों एक के बाद एक कर गहरे पानी में गए, जिससे डूब गए। सभी युवक चंदौली के रहने वाले थे। काशी भ्रमण करते हुए देर रात में वे रानी घाट पहुंचे थे।

हादसे के समय कुल पांच युवक साथ गए थे, लेकिन तीन को डूबता देख अन्य दो लोग वहां से भाग निकले। घटना के बाद घाट पर मौजूद मल्लाहों ने सूचना पुलिस को दी। मंगलवार को सुबह आदमपुर पुलिस ने एनडीआरएफ और निजी गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला और पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय भेजा।

वहीं घटना की जानकारी पाकर मृत युवकों के परिजन रोते- बिलखते अस्पताल पहुंचे। घर के लाडलों का शव देख परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे।

अन्य समाचार