मुख्यपृष्ठग्लैमरबंध गई बंधन में

बंध गई बंधन में

शादियों के इस सीजन में जहां कई कलाकार परिणय सूत्र में बंधे हैं, वहीं फिल्म ‘रॉकस्टार’ फेम नरगिस फाखरी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है कि अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड  टोनी बेग के साथ उन्होंने गुपचुप विवाह कर लिया है। खबरों के मुताबिक दोनों ने लॉस एंजिलिस में परिवार और चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में ब्याह रचा लिया है। हालांकि, नरगिस और टोनी में से किसी ने भी न तो अपने विवाह की पुष्टि की और न ही कोई खुलासा किया, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि उनका विवाह हो चुका है। तस्वीरों में मल्टी-टियर वेडिंग केक पर कपल के नाम के पहले अक्षर के साथ ‘हैप्पी मैरिज’ लिखा हुआ है। खैर, विवाहोपरांत स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में अपना हनीमून मना रहे नरगिस और टोनी को विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं!

अन्य समाचार