मुख्यपृष्ठखेलटाइगर दिल में है!

टाइगर दिल में है!

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भले ही अलग हो गए हों, लेकिन लगता है दिशा के दिल में ‘टाइगर’ अभी भी हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिशा अभी भी टाइगर की फेमिली से मिलती-जुलती हैं खासकर उनकी बहन कृष्णा से। दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है। आज भी दोनों साथ में वेकेशन या फिर लंच डिनर पर जाती रहती हैं। हाल ही में कृष्णा से जब दिशा के साथ उनके बॉन्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,`दिशा काफी हार्डवर्किंग हैं। वे नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आई हैं और उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बनाई है। मैं उनकी इस बात की बहुत रेस्पेक्ट करती हूं। आज के समय में जहां औरतें एक-दूसरे को नीचे गिराने में लगी रहती हैं, हम एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट करती हैं।’ वैसे दिशा कुछ भी हो आप टाइगर की फेमिली के साथ अच्छा समय बिताती हो, उनकी परवाह करती हो…आखिर ऐसा क्यों? वैसे दिशा क्या टाइगर अभी भी आपके दिल में है…?

अन्य समाचार