कैटरीना कैफ और सलमान खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को पैंâस ने काफी पसंद किया है। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद अच्छी भी लगती है। ‘टाइगर फ्रेंचाइजी’ में दोनों को एक-साथ देखा गया था। `टाइगर जिंदा है’ २०१७ में रिलीज हुई थी। २२ दिसंबर को फिल्म ने अपने रिलीज के सात साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कैटरीना ने एक स्पेशल पोस्ट साझा की है। हालांकि, कैटरीना का पोस्ट करना कोई नई बात नहीं है लेकिन ७ साल बाद भी सलमान को याद रखना बड़ी खास बात है। अभिनेत्री ने २२ दिसंबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक विशेष पोस्ट साझा की। उन्होंने पोस्ट के बैकग्राउंड में फिल्म का गाना ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ लगाया। वैसे कैटरीना और सलमान लंबे समय से भले ही एक साथ ऑन स्क्रीन नजर न आए हों लेकिन कैटरीना के दिल में सलमान के लिए खास जगह है। यही वजह है कि उन्होंने सबसे पोस्ट कर सलमान को बधाई दी।