मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिटाइम्स नाउ ने आनंद पंडित को सम्मानित किया

टाइम्स नाउ ने आनंद पंडित को सम्मानित किया

सामना संवाददाता / मुंबई

टाइम्स नाउ ने महानगर के मशहूर लोटस डेवलपर्स के अध्यक्ष आनंद पंडित को एशिया का प्रतिष्ठित सम्मान गुरुवार को देकर विशेष तौर पर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि आनंद पंडित विशेष क्वालिटी को मेंटेन कर गत 21 वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। एडवोकेट विनोद पाठक ने बताया कि श्री पंडित फिल्म जगत के बड़े शोमैन के रूप में उभर रहें हैं और फिल्म जगत में लगभग सभी लोगों के जन्मदिन को विशेष रूप से अपने पास से केक भेजकर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका सम्मान लोटस ग्रुप के सभी लोगों का विशेष सम्मान है। श्री पाठक ने आनंद पंडित को शिखर सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं संप्रेषित की।

अन्य समाचार

बे-सहर