अपनों को खोना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। जुलाई के महीने में अपनी २० वर्षीय बेटी तिशा कुमार को खो चुकीं किशन कुमार की पत्नी तान्या सिंह के लिए भी अपनी बेटी को भुला पाना आसान नहीं है। तिशा आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी हालिया पोस्ट में खुलासा करते हुए तान्या ने बताया कि उनकी बेटी तिशा की मौत कैंसर की वजह से नहीं, बल्कि लापरवाही की वजह से हुई। इसके साथ ही माता-पिता को आगाह करते हुए उन्होंने एक जरूरी मैसेज भी लिखा। तान्या ने अपनी पोस्ट में लिखा कि तिशा बहुत बहादुर और निडर थी। शुरू में उसे ‘कैंसर’ नहीं था। १५-१६ साल की उम्र में उसे एक वैक्सीन लगी थी, जिससे एक ऑटोइम्यून स्थिति शुरू हो गई थी, जिसका गलत इलाज हुआ। इस बारे में हमें पता नहीं था। उन्होंने माता-पिता को सलाह देते हुए लिखा कि बोन मैरो टेस्ट या बायोप्सी करवाने से पहले डॉक्टर से दूसरी-तीसरी राय जरूर ले लें। हम इन जानकारियों के मिलने से बहुत पहले ही ‘मेडिकल ट्रैप’ में फंस चुके थे। मैं रोज प्रार्थना करती हूं कि बच्चे कभी इस निर्दयी मेडिकल ट्रैप और छिपी नकारात्मक ताकतों के जाल में न फंसें।