मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिटीएमयू के प्रो. राजुल रस्तोगी की झोली में दो इंटरनेशनल अवार्ड

टीएमयू के प्रो. राजुल रस्तोगी की झोली में दो इंटरनेशनल अवार्ड

सामना संवाददाता / मुरादाबाद

तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, मुरादाबाद में रेडियोलॉजी के सीनियर प्रो. राजुल रस्तोगी को साउथ कोरिया में दो दिनी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में रेडियोलॉजी में रिसर्च के लिए स्कॉलरशिप अवार्ड और बेस्ट कंट्रीब्यूशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रो. रस्तोगी को 12वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस इन मैगनेटिक रेजोनेंस इमेजिंग- आईसीएमआरआई एवम् कोरियन सोसायटी ऑफ मैगनेटिक रेजोनेंस इन मेडिसिन- केएसएमआरएम- 2024 की 29वीं साइंटिफिक मीटिंग में इस सम्मान से नवाजा गया। इंटरनेशनल रेडियोलॉजी डे पर हुई इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रो. राजुल ने दो ओरल डेलीब्रेशन और 06 साइंटिफिक रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। प्रो. राजुल रस्तोगी को केएसएमआरएम- 2025 के इलेक्ट प्रेसीडेंट एंड आसन मेडिकल सेंटर, साउथ कोरिया के प्रो. सांग हून ली ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।

कॉन्फ्रेंस में 19 देशों के करीब 900 जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट ने प्रतिभाग किया। प्रो. रस्तोगी सियोल से 11 नवंबर की देर रात भारत पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है, प्रो. रस्तोगी को रेडियोलॉजी में 24 सालों का लंबा अनुभव है। वह 10 बरस से टीएमयू में अपनी सेवाएं दे रहे है। प्रो. राजुल अब तक 15 देशों की विजिट कर चुके हैं। वह करीब 110 विभिन्न नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लगभग 195 रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर चुके हैं। प्रो. रस्तोगी के 201 पब्लिकेशन्स भी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। लगभग 720 से अधिक शोधार्थी इनका संदर्भ ले चुके हैं। इसके अलावा प्रो. राजुल के करीब 15 टेक्सट बुक्स में करीब 55 चैप्टर्स भी प्रकाशित हैं। इंटरनेशनल स्तर के छह और नेशनल स्तर के करीब एक दर्जन से अधिक अवार्ड भी प्रो. रस्तोगी की झोली में हैं।

अन्य समाचार