मुख्यपृष्ठनए समाचारचिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए एटीएम वाली एसी का जुगाड़

चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए एटीएम वाली एसी का जुगाड़

इस समय देश के कई राज्यों के लोग चिलचिलाती गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। इस गर्मी से बचने के लिए लोग नए-नए जुगाड़ खोज रहे हैं। इस गर्मी से बचने के लिए ऐसा ही जुगाड़ पंजाब के लोगों ने किया। दरअसल, पंजाब के एक पत्रकार महोदय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो में पटियाला के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के अंदर का है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन लोग एटीएम के अंदर के अंदर सो रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हंस रहे हैं। बता दें कि जब एक शख्स एटीएम से पैसे निकालने आता है और उनसे लेटने की वजह पूछता है तो उनमें से एक शख्स नींद में ही जवाब देता है। गर्मी से बचने के लिए एटीएम में सोने को मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इसमें एयर कंडीशनर की सुविधा होती है। इससे थोड़ी राहत मिलती है और आराम से सो सकते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इसे मजाकिया नजर से देख रहा है तो कोई इस स्थिति पर गंभीरता से विचार कर रहा है। यह वीडियो दिखाता है कि भीषण गर्मी में लोग किस तरह से अपने आराम का इंतजाम कर रहे हैं।

अन्य समाचार