मुख्यपृष्ठनए समाचारबनी रहे जिंदगानी...इसलिए पालिए गौरैया, बचाइे पानी...जल दिवस पर रासेयो शिविर में...

बनी रहे जिंदगानी…इसलिए पालिए गौरैया, बचाइे पानी…जल दिवस पर रासेयो शिविर में संगोष्ठी

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

पर्यावरण संतुलन और जिंदगानी के लिये नन्हीं चिड़िया गौरैया और पानी दोनों का संरक्षण-संचयन जरूरी है। शनिवार को राणा प्रताप कालेज के विधि संकाय परिसर धर्मदासपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान संगोष्ठी और विमर्श आयोजित किया गया।
कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेंद्र विक्रम ने कहा कि पानी बचाने के लिए हर परिवार को जागरूक होना पड़ेगा। हमारा छोटा सा प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। जल संरक्षण के लिए हम सबको सचेत होने की जरूरत है।
कटका क्लब के ‘गौरैया आओ मेरे देश’ और जल संरक्षण अभियान के तहत आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी वीरेंद्र गुप्त ने कहा कि कबूतरों ने गौरैया के ठिकानों पर कब्जा कर लिया है। कबूतरों की बढ़ती संख्या गौरैया के न दिखने की बड़ी वजह है। शहरों में बनने वाले घरों की बनावट में गौरैया के लिए जगह नहीं है। कटका क्लब के अभियान की सराहना उन्होंने सराहना की। कहा कि इस अभियान में सबको जुड़ने की जरूरत है। संस्थाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने जल संरक्षण और प्रबंधन पर बल दिया। ‘जल है तो कल है’ का नारा हमारे जीवन को समझने के लिए जरूरी है। शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि संस्था सोशल मीडिया व स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लगातार जल व गौरैया संरक्षण के मुद्दे उठा रही है। स्वागत कार्यक्रमाधिकारी. डॉ. विभा सिंह व आभार ज्ञापन दिनेश चौरसिया, बृजेंद्र मिश्र ने किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने जल व गौरैया संरक्षण रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।

अन्य समाचार