सामना संवाददाता / मुंबई
`जय भवानी, जय शिवाजी’, `छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ जैसे जयघोषों से आज पूरा फोर्ट परिसर गूंज उठेगा। स्थानीय लोकाधिकार समिति महासंघ द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करने के लिए भव्य शिवराय संचलन का आयोजन किया गया है। शाम ४ बजे फोर्ट स्थित भारतीय रिजर्व बैंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक निकाला जाएगा। इस कार्यक्रम में शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्य मार्गदर्शन करेंगे, जबकि शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस शिवराय संचलन का शुभारंभ उद्धव ठाकरे करेंगे। स्थानीय लोकाधिकार समिति महासंघ से जुड़े सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, प्रतिष्ठानों के कर्मचारी, शिवसेना से संलग्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस दौरान फोर्ट परिसर भगवा रंग में रंगा नजर आएगा।
कार्यक्रम में महासंघ के अध्यक्ष सांसद अनिल देसाई, कार्याध्यक्ष पूर्व विधायक विलास पोतनिस, विधायक सुनील शिंदे, महासंघ के महासचिव प्रदीप मयेकर समेत शिवसेना के अन्य वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, विभागप्रमुख और महिला विभाग संयोजक अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सांसद अनिल देसाई ने सभी शिवप्रेमियों से इस भव्य संचलन में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
इस संचलन के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को फूलों से भव्य रूप से सजाए गए ट्रक में स्थापित किया जाएगा। पूरे मार्ग पर भगवे झंडे, पताकाएं और बैनर लगाए जाएंगे, जिससे वातावरण पूरी तरह भगवा नजर आएगा। इस आयोजन को शिवसेना दक्षिण मुंबई के विभागप्रमुख संतोष शिंदे की टीम सफल बनाने में लगी है। शिवराय संचलन में कार्यकर्ता भगवा टोपी लगाकर और गमछा पहनकर शामिल होंगे, जबकि महिला कार्यकर्ता भगवा नौवारी साड़ी धारण करेंगी। यह भव्य आयोजन मराठी अस्मिता और शिवप्रेम का प्रतीक बनेगा।