जमाना काफी बदल चुका है और लोग बेटे और बेटी में बिल्कुल भी फर्क नहीं करते, लेकिन फिल्म ‘ब्रह्म आनंदम’ के इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेगास्टार चिरंजीवी एक पोते की चाहत कर बुरी तरह फंस गए। इवेंट में चिरंजीवी ने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हंसते हुए कहा, ‘जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों-नातिनों से घिरा हुआ हूं। ऐसा लगता है कि मैं एक लेडीज हॉस्टल वार्डन हूं, जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है। मैं (राम) चरण से यही चाहता हूं और कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो, ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े, लेकिन उसकी बेटी उसकी आंखों का तारा है… मुझे डर है कि कहीं उसे फिर से लड़की न हो जाए।’ बेटे रामचरण की बेटी के पैदा होने की खुशी में सोशल मीडिया के जरिए अपनी पोती का स्वागत करनेवाले चिरंजीवी की चाहत को सुन एक यूजर ने लिखा, ‘चिरंजीवी गारू से इन शब्दों को सुनकर बहुत दुख हुआ है। अगर वो एक लड़की है तो डर कैसा? वो विरासत को उसी तरह आगे बढ़ा सकती है, जैसे लड़के करते हैं या उससे भी बेहतर तरीके से। इस तरह की बातें एक गलत संदेश देती हैं, हमें पीछे ले जाती हैं।’