मुख्यपृष्ठनए समाचारराष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने की फिराक में...

राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने की फिराक में आईएसआई!..बांग्लादेशियों की धर-पकड़ पुलिस ने की तेज…५० अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

फिरोज खान / मुंबई

मुंबई के साथ ही पूरे महाराष्ट्र में राष्ट्रविरोधी तत्वों के खतरे को देखते हुए एटीएस एलर्ट पर है। एटीएस को अंदेशा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के साथ मिलकर मुंबई व राज्य के अन्य हिस्सों में कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकती है। इसी खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने बांग्लादेशियों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसके तहत एटीएस ने मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक और नांदेड़ में छापेमारी कर कई अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। खबर के अनुसार, इस तरह करीब ५० बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से रहते हुए पकड़ा गया है।
सिर्फ ५०० रुपए में बन गए बांग्लादेशियों के आधार कार्ड!

अवैध बांग्लादेशियों के साथ मिलकर आईएसआई महाराष्ट्र में कोई बड़ी वारदात कर सकती है। एटीएस सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश के नागरिक अवैध रूप से देश में रह रहे हैं, जिससे खतरा हो सकता है। खासकर, एटीएस को शक है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई बांग्लादेशी नागरिकों का इस्तेमाल कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकती है। महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई, ठाणे, नासिक, पुणे और छत्रपति संभाजीनगर से ५० से ज्यादा अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इनके पास से जो आधार कार्ड, पैन कार्ड मिले, उसे फर्जी तरीके से बनवाने की बात सामने आई है। हैरानी की बात तो ये है कि दलालों के मार्फत सिर्फ ५०० रुपए में इनके आधार कार्ड बन जा रहे हैं।
अब पुलिस इनसे यह पता करने में जुटी है कि ये लोग देश में दाखिल वैâसे हुए? उनके सफर के दौरान उनकी गतिविधियां क्या थीं? इसके अलावा यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि उनका किसी अपराधिक या आतंकी संगठन से तो कोई संबंध तो नहीं है।
जेल से छोड़े गए आतंकी
हाल ही में बांग्लादेश का तख्ता पलट होने के बाद असदुल्लाह बांग्ला टीम के दो सदस्यों को जेल से रिहा कर दिया गया है। इसी तरह कई एंटी नेशनल एलिमेंट्स हैं, जो फिलहाल बांग्लादेश की जेल से बाहर हैं। ये आतंकी अब हिंदुस्थान में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं, इसकी आशंका जताई जा रही है। इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी हाथ हो सकता है।

अन्य समाचार