सामना संवाददाता / मुंबई
ज्वलंत हिंदुत्व के प्रखर स्वर और अखंड हिंदुस्थान के लाडले नेता, हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख वंदनीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि आज रविवार, १७ नवंबर को है। इस मौके पर मुंबई, महाराष्ट्र और देश के कोने-कोने से उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए शिवसैनिक, शिवप्रेमी और नागरिक बड़ी संख्या में शक्तिस्थल पर नतमस्तक होंगे। शिवसेना और मनपा की ओर से इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।
हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे शिवसैनिकों के लिए एक आदर्श और पूजनीय दैवत थे। उनके शिवाजी पार्क स्थित स्मारक को शिवसैनिक आस्था और शक्ति का केंद्र मानते हैं। बालासाहेब ने मराठी समाज के दिलों में हिंदुत्व का ज्वलंत दीप जलाया और उन्हें स्वाभिमान के साथ सिर ऊंचा कर जीने का मंत्र दिया। उन्होंने देव, देश और धर्म के लिए समर्पित पीढ़ियों को तैयार किया और लाखों-करोड़ों लोगों में अन्याय के खिलाफ खड़े होने का साहस भरा।
ऐसे तेजस्वी और करिश्माई नेता का १७ नवंबर २०१२ को महाप्रयाण हुआ था, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हर साल मुंबई और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग श्रद्धांजलि देने आते हैं।
शिवतीर्थ पर भगवा रंग और चंपा की सुगंध का माहौल
बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर शिवतीर्थ को भगवा ध्वजों से सजाया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया है। मनपा की ओर से फूलों की आकर्षक सजावट और पुष्पांजलि अर्पित की गई है। स्मृतिस्थल को बालासाहेब के प्रिय सोनचंपा के फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरे इलाके में मनमोहक सुगंध पैâल गई है।