सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते समय वाहनों को टोल बूथों पर टोल देना पड़ता है। दरअसल, कई बार टोल बूथ पर गाड़ियों की कतारें देखने को मिलती हैं और कई बार टोल बूथ पर पैसे नहीं कटते, ऐसे में टोल बूथ कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच विवाद की घटनाएं होती हैं। हालांकि, अब केंद्र सरकार इसका स्थाई समाधान निकालने के लिए बड़ा पैâसला लेने की तैयारी में है।
केंद्र सरकार ने निजी वाहन मालिकों को राहत देने और टोल प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्रक्रिया में गतिशीलता लाने के लिए एक बड़ी योजना बनाई है। अब केंद्र सरकार जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने वालों के लिए वार्षिक और आजीवन टोल पास की सुविधा शुरू करेगी। बताया गया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय वार्षिक और आजीवन पास शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस पैâसले से कई निजी वाहन मालिकों को राहत मिलेगी, क्योंकि वे एकमुश्त टोल का भुगतान कर सकेंगे। इस संबंध में खबर मीडिया ने दी है।
सूत्रों के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सालाना टोल पास पर ३,००० रुपए और १५ साल के पास पर ३०,००० रुपए प्रतिवर्ष वसूलने जा रहा है।