पिछले काफी समय से बड़ी ही दिलेरी से ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर रही हिना खान को आड़े हाथों लेकर उन पर हमदर्दी लेने का आरोप लगानेवाली रोजलिन खान को अब अंकिता लोखंडे ने निशाने पर लेकर न केवल करारा जवाब दिया है, बल्कि उनकी जमकर क्लास लगाई है। अंकिता ने रोजलिन का वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है। हे भगवान! यह बहुत घटिया है!! मैडम मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये लड़की हिना कैंसर से बहुत बहादुरी से लड़ रही है।’ अंकिता ने आगे लिखा, ‘कुछ दिन पहले ही विकी की हिना से अस्पताल में मुलाकात हुई थी, जहां वह कीमोथैरेपी ले रही थीं। रॉकी भी हिना के साथ वहीं था। विकी ने मुझे बताया कि जब उन्होंने हिना को देखा तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे!’