नजर ना लगे

पॉपुलर कपल्स में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की केमिस्ट्री और जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। ‘बिग बॉस-१५’ में हुई मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया। हालांकि, उनके ब्रेकअप की खबरें हवा में तैर रही थीं, लेकिन उन तमाम अफवाहों पर उस वक्त विराम लग गया जब पता चला कि कपल लंदन में रोमांटिक वेकेशन पर हैं। दोनों इस वक्त लंदन में क्वॉलिटी टाइम साथ बिता रहे हैं। तेजस्वी द्वारा इंस्टाग्राम पर लंदन वेकेशन तस्वीरें शेयर करते ही फैंस उन पर अपना प्यार जमकर लुटा रहे हैं। एक फैन ने तेजस्वी की तस्वीरों पर लिखा, ‘ब्रेकअप का मुंहतोड़ जवाब दे दिया दीदी ने।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं।’ वहीं एक ने लिखा, ‘लव बर्ड्स’। वहीं एक यूजर ने तेजस्वी और करण को बेस्ट कपल बताते हुए लिखा, ‘नजर ना लगे।’

अन्य समाचार