-पहले ही ३९८ किमी सड़क का काम नहीं हुआ पूरा
-दूसरे चरण को लेकर जल्दबाजी में है घाती सरकार
सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिंदे सरकार घोषणा पर घोषणा करते जा रही है। हाल ही में उसने मुंबई में सड़क कंक्रीटीकरण के दूसरे चरण के काम की भी घोषणा कर दी। अब वर्क ऑर्डर जारी करने की योजना है, लेकिन शिंदे की इस घोषणा से ट्रैफिक विभाग चकरा गया है। ट्रैफिक विभाग को समझ नहीं आ रहा है कि मुंबई में पहले से ही मेट्रो के काम, पुल के काम आदि शुरू हैं। जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं, बेरिकेडिंग लगे हुए हैं। इन सबके अलावा ३९८ किमी सड़क कंक्रीटीकरण की पहले चरण की योजना के तहत जगह-जगह सड़कें खोदी गई हैं। टै्रफिक की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में शिंदे सरकार की ३०९ की नई सड़क कंक्रीटीकरण योजना को अनुमति वैâसे दी जाए। अनुमति देना मतलब ट्रैफिक की समस्या को बढ़ाना है। इसका भी काम शुरू होगा तो मुंबईकरों को यातायात की भारी समस्या हो जाएगी।
मुंबई के ट्रैफिक विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि आगे चुनाव है। मुंबई में तमाम जगह सड़कें खुदी हुई हैं। ट्रैफिक की भारी समस्या है। यदि सड़क कंक्रीटीकरण योजना के दूसरे चरण को अनुमति दी गई तो भारी नुकसान होने की संभावना है। इसी पर विचार करते हुए ट्रैफिक विभाग मनपा को एनओसी देने में विलंब कर रहा है।
बता दें कि गड्ढों से निपटने के लिए मनपा ने ७०१ किमी सड़क कंक्रीटीकरण योजना शुरू की थी, जिसके पहले चरण में ३९७ किमी सड़क कंक्रीटीकरण योजना के लिए ६,०८० करोड़ रुपए के ठेके दिए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा मनपा का ठेका बताया गया है। इसमें बड़े पैमाने पर घोटाले होने का आरोप भी लगा है। हालांकि, इस परियोजना पर कुछ काम नहीं हुआ लगभग दो साल होने को है। अब तक मात्र १० प्रतिशत काम होने का दावा किया जा रहा है। एक अक्टूबर से काम शुरू कर ३१ मई २०२५ तक काम पूरा करने की बात हो रही है। दूसरे चरण में ३०९ किमी बची हुई सड़कों के कंक्रीटीकरण के लिए अतिरिक्त ६,००० करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे, इसके लिए वर्क ऑर्डर जारी करने की प्रक्रिया शुरू होनी है। लेकिन ट्रैफिक विभाग की एनओसी न होने से यह फिलहाल लटका हुआ है।
मनपा की मानें तो इस कंक्रीटीकरण कार्य में चुनौतियों का काफी सामना करना पड़ेगा। इस योजना के तहत कई सड़कों को खोदा जाना है, ऐसे में ट्रैफिक की समस्या होना तय है। लेकिन फिर भी हमें उम्मीद है कि जिस तरह से पहले चरण का कंक्रीटीकरण कार्य फिर से शुरू हुआ है, उसी तरह अगले सप्ताह दूसरे चरण के तहत अनुमति मिलनी शुरू हो जाएगी। एक बार जब काम शुरू हो जाएगा तो यह पूरी गति से आगे बढ़ेगा।