मुख्यपृष्ठनए समाचारसख्त हुई ट्रैफिक पुलिस ...७३२ लापरवाह वाहन चालक धराए

सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस …७३२ लापरवाह वाहन चालक धराए

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों और उलटी दिशा में गाड़ी चलानेवाले वाहन चालकों पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसके तहत ७३२ लोगों पर कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर में नाकाबंदी, गश्ती आदि के माध्यम से चलाई गई मुहिम में अब तक मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने विपरीत दिशा में गाड़ी चलानेवाले ७३२ वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें से ७१८ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी, गश्ती अभियान आदि चलाकर सड़क पर उलटी दिशा में गाड़ी चलानेवाले कुल ७३२ लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कारवाई की है, जिनमें से ७१८ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि उलटी दिशा में गाड़ी चलाने के खिलाफ ५०० से एक हजार रुपए दंड तथा तीन महीने की वैâद की सजा का प्रावधान है। इसके अलावा ट्रैफिक विभाग की नई नियमावली के अनुसार स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर तक दर्ज की जा सकती है। गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में उलटी दिशा में गाड़ी चलाने से कई गंभीर दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं, जिनमें हजारों की संख्या में मौतें रिकॉर्ड की गई हैं, ऐसे में इस तरफ लोगों को जागरूक करने तथा इस तरह की घटनाओं को रोकने हेतु ट्रैफिक विभाग का कड़ा नियम कई दुर्घटनाओं को रोक सकता है। यातायात विभाग ने इस कार्रवाई को और तेज करते हुए मुंबईकरों से अपील की है कि वे उलटी दिशा में गाड़ी न चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

अन्य समाचार