जेदवी आनंद
हॉरर कॉमेडी फिल्मों के दौर में मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह चक्रवर्ती स्टारर फिल्म `ओए भूतनी के’ का ट्रेलर वा म्यूजिक पिछले दिनों मुंबई के रेड बल्ब स्टूडियो में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गयाl जहां फिल्म द केरल स्टोरी के निर्देशक सुदीप्त सेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे वहीँ फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम उपस्थित थी।
टाइटल सांग को कार्यक्रम में आए सभी लोगों की सराहना मिली l बता दें कि आसिफ चाँदवानी द्वारा कंपोज किए गए गाने के बोल नितिन रैकवार ने लिखे हैं, जिन्हें नक्काश अजीज ने आवाज दी है। एचएम म्युजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसे जारी किया गया है, जिसे काफी अच्छा रेस्पांस भी मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर भी काफी अच्छा है, लेकिन उसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि यह 11 अप्रैल को आउट होगा।
बता दें कि संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, वहीँ उसके अगले हफ्ते 25 अप्रैल को फिल्म “ओए भूतनी के” प्रदर्शित होने जा रही है। हालांकि, निर्माताओं का कहना है कि “ओए भूतनी के” की कहानी काफी अलग और यूनिक है जो आपको 90 के दशक की मसाला फ़िल्मों की याद दिलाएगी जिसमें रोमांस, कॉमेडी, डर, डांस और गाने सब हैं.
मिमोह पहली बार हॉरर कॉमेडी करके बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि `ओए भूतनी के’ 3 दोस्तों की कहानी है जो भूत भगाने के नाम पर लोगों को बेवक़ूफ बनाते हैं, लेकिन आखिर उनके साथ क्या होता है? यही फिल्म का ट्विस्ट है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा l
विजन मोशन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती के अलावा रोहित सूर्यवंशी, आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव और जीत राय जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।
फिल्म के निर्देशक अजय कैलाश यादव ने बताया कि अपने नाम के मुताबिक `ओए भूतनी के’ की कहानी काफी अलग और दर्शकों को पसन्द आने वाली है। फिल्म में हास्य और डर का खूबसूरत संगम है। इस का अनोखा कॉन्सेप्ट दर्शकों को एंगेज रखेगाl
फिल्म `ओए भूतनी के’ के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्या, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं। सह निर्माता तिलक कोठारी, योगेश कुमार हैं। डीओपी नरेन गेड़िया, कोरियोग्राफर राजू राय, संगीतकार आसिफ चांदवानी सिंगर्स नक्काश अजीज और यासिर देसाई एवं एडिटर अशफाक मकरानी हैं।