मुख्यपृष्ठनए समाचारकैंसर मरीज पर कुष्ठ रोग का इलाज ...हालत न सुधरने पर हुआ...

कैंसर मरीज पर कुष्ठ रोग का इलाज …हालत न सुधरने पर हुआ खुलासा

जसलोक अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
सामना संवाददाता / मुंबई
पैरों में जलन वाले एक मरीज को तंत्रिका तंत्र का एक दुर्लभ प्रकार का वैंâसर हुआ था, लेकिन मेडिकल जांच में इसका सही पता नहीं चल सका। ऐसे में मरीज का संबंधित निजी चिकित्सक ने क्रोनिक कुष्ठ रोग का इलाज किया। हालांकि, जब लंबे इलाज के बाद भी मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ तब आखिरकार उसे जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच के दौरान पाया गया कि वह जानलेवा बीमारी कैंसर से जूझ रहा है। विशेषज्ञों ने बताया है कि अगर उचित परीक्षण की सलाह दी जाए तो ऐसे मरीजों का समय पर इलाज किया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले एक मरीज के दोनों पैरों में जलन होने लगी। कुछ देर बाद दर्द हाथ-पैरों तक पैâल गया। एक समय ऐसी स्थिति हो गई कि मरीज को खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था। इतना ही नहीं चलते समय उसका संतुलन तक बिगड़ गया था। साथ ही उसे कई साधारण काम करने में भी दिक्कतें आने लगीं और शरीर के ऊपरी हिस्से में भी दर्द महसूस होने लगा। डॉक्टर की सलाह पर किए गए टेस्ट में आईजीजी लेवल में बढ़ोतरी के साथ-साथ इम्यून सिस्टम पर भी असर देखा गया। इस मरीज के शरीर में प्रोटीन के साथ-साथ थ्रोम्बोसाइटोसिस, क्रिएटिनिन लेवल भी बढ़ा हुआ था।
जागरूकता की है जरूरत
अक्सर चिकित्सा विशेषज्ञों को भी इसकी जानकारी नहीं होती इसलिए ट्यूमर की संभावना की जांच नहीं की जाती। इस संबंध में जानकारी देते हुए जसलोक अस्पताल के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी और न्यूरोमस्कुलर स्पेशलिस्ट डॉ. विनया भंडारी ने कहा कि दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के बारे में समय पर इलाज और जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अगर शरीर में कोई समस्या है या लगातार कुछ लक्षण दिख रहे हैं, तो इस संबंध में डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी है।

अन्य समाचार