सामना संवाददाता / हाथरस
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष ने आज भवानी सेना के जिला कार्यालय मंगूपुरा में कल हाथरस में हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा में शिवसेना के पदाधिकारियों ने ईश्वर के चरणों में प्रार्थना करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गायत्री मंत्र का पाठ किया। गायत्री मंत्र के उच्चारण के बाद 2 मिनट का मौन रखा गया। शिवसेना जिलाप्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिन परिवारों के लोग मारे गए हैं, उन परिवारों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाए व उत्तर प्रदेश सरकार से शिवसेना मांग करती है। अपने आप को भगवान बताने वाले नारायण सरकार शिव हरी की गिरफ्तारी की जाए व अविलंब गिरफ्तारी की जाए। आज के कार्यक्रम में वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, मधुबाला, राजबाला, अरुण ठाकुर, दीपक कुमार, धर्मेंद्र कश्यप, डॉ. ओंकार, राजू सिंह, तिलक राज शर्मा आदि पदाधिकारीगण ने भाग लिया।