मुख्यपृष्ठग्लैमरमेरे साथ जबरदस्ती की कोशिश की...

मेरे साथ जबरदस्ती की कोशिश की…

जब से ‘मी टू’ अभियान की शुरुआत हुई, तबसे शोषण के अनगिनत मामले उजागर हुए। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट से मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में जहां हड़कंप मचा हुआ है, वहीं टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभानेवाली शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि ‘यह मेरे संघर्ष के दिनों के दौरान की बात है। मैं उनका नाम नहीं ले सकती… लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, ‘आप ये कपड़े पहनों और ये सीन करो। मैंने वो कपड़े नहीं पहने। सीन में उसने मुझसे कहा कि वह मेरा बॉस है और मुझे उसे सिड्यूस करना है। मैं उस समय बहुत मासूम थी इसलिए मैंने यह सीन किया।’ शिल्पा ने आगे कहा- ‘…पर उस शख्स ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की… मैं बहुत डर गई। मैंने उसे धक्का दिया और वहां से बाहर भाग गई। सिक्योरिटी गार्ड्स को एहसास हुआ कि कुछ गलत हुआ है और उन्होंने मुझे तुरंत वहां से निकल जाने को कहा। उन्हें लगा कि मैं वहां कोई सीन क्रिएट कर दूंगी और मदद मांगूंगी।’

अन्य समाचार