मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशिवसेना छत्तीसगढ़ की तरफ से निकाली गई त्रिशूल यात्रा

शिवसेना छत्तीसगढ़ की तरफ से निकाली गई त्रिशूल यात्रा

सामना संवाददाता / रायपुर

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष छत्तीसगढ़ द्वारा प्रति वर्षों की भांति सावन माह के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को त्रिशूल यात्रा निकाली गई। राजधानी रायपुर से हजारों शिवसैनिक त्रिशूल यात्रा में शामिल हुए।
प्रदेश प्रवक्ता संजय नाग ने कहा कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन माह के तीसरे सोमवार को त्रिशूल यात्रा निकाली गई। हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के बताए हुए मार्ग पर चलकर काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल हुए। इस दौरान संजय नाग, सुनील कुकरेजा, एच एन सिंह पालीवार, लोकेश ठाकुर, शशांक देशमुख, बल्लू जांगड़े, संतोष मार्कण्डे, मुरारी सोनी, प्रमोद साहू, हरीश यादव, ओम जंघेल, श्रवण साहू, साईं प्रजापति, आनंद तिवारी, लक्ष्मी कश्यप, प्रकाश यादव, बिट्टू यादव आद उपस्थित रहे।

अन्य समाचार

जीवन जंग