हुए ट्रोल

‘तलाक’ किसी के लिए भी आसान नहीं होता, फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का। सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जानेवाले नागा चैतन्य ने हाल ही में अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था कि ब्रेकअप का दर्द उनके लिए आसान नहीं था। खैर, नागा के बाद उनके पिता नागार्जुन ने बेटे का पक्ष रखते हुए एक इंटरव्यू में नागा के डिप्रेशन को लेकर बात क्या की ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर सुना दिया। नागार्जुन ने कहा कि सामंथा के साथ नागा का तलाक उनके पूरे परिवार के लिए आसान नहीं था। सामंथा से अलग होने के कारण वह बहुत उदास हो गया था। मेरा लड़का अपनी भावनाएं किसी को नहीं दिखाता। लेकिन मुझे पता था कि वह डिप्रेशन में था।’ उन्होंने कहा कि ‘नागा को फिर से खुशी मिल गई है। वह बहुत खुश है। मैं भी खुश हूं।’ नागार्जुन के इस बयान के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘उनके पूरे परिवार को शर्म आनी चाहिए, वे ऐसी बात कर रहे हैं जैसे उसे कोई तकलीफ ही नहीं हुई हो। सैम के लिए अच्छा है कि उसने उन्हें छोड़ दिया।’ दूसरे ने लिखा, ‘हर कोई जानता है कि कौन अभी भी डिप्रेशन में है और कौन आगे बढ़ गया है।’

अन्य समाचार