नागा चैतन्य के साथ विवाह कर अपना घर बसानेवाली शोभिता धुलिपाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुआ, ट्रोलर्स को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया। शोभिता और नागा के विवाह को भले ही एक हफ्ता बीत गया हो, लेकिन उनके विवाह की चर्चा है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। विवाहोपरांत उनकी तमाम फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शोभिता का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शोभिता खुशी से नाचती नजर आ रही हैं। खुशी से थिरकते हुई शोभिता कहती हैं कि मेरी शादी हो रही है और वे शरमाने की एक्टिंग करने लगती हैं। उनके इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘इसके मुंह से सुंदर तो सामंथा का पैर है।’ दूसरे ने लिखा, ‘इतने मेकअप और सजने के बाद भी बकवास लग रही है।’ तीसरे ने लिखा, ‘सेकंड हैंड हसबैंड।’ चौथे ने लिखा, ‘बुड्ढी होकर शादी कर रही है।’