मुख्यपृष्ठनए समाचारअमेरिका में ५ लाख उल्लुओं पर आफत! ... घने जंगलों में तैनात...

अमेरिका में ५ लाख उल्लुओं पर आफत! … घने जंगलों में तैनात किए गए पेशेवर निशानेबाज

अमेरिका में जो लोग वन्यजीवों के रक्षक हैं वही अब भक्षक बन गए हैं। जी हां, अगले बसंत से बॉर्ड उल्लुओं को मारना शुरू कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने करीब ५ लाख `बॉर्ड’ उल्लुओं को मारने का प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि बॉर्ड उल्लू अमेरिका के `स्पॉटेड उल्लू’ प्रजाति के लिए खतरा बन गए हैं, इनकी वजह से `स्पॉटेड उल्लू’ खत्म होने की कगार पर हैं। ऐसे में वन्यजीव अधिकारियों ने पश्चिमी तट के घने जंगलों में पेशेवर निशानेबाजों को तैनात करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत करीब ५ लाख `बॉर्ड’ उल्लुओं को निशाना बनाया जाएगा। `बॉर्ड’ उल्लू अमेरिका में `स्पॉटेड उल्लू’ प्रजाति के लिए खतरा बन गए हैं, जो इनके करीबी रिश्तेदार भी हैं।
अमेरिका का वन्यजीव विभाग ओरेगॉन, वाशिंगटन और कैलिफोर्निया में लगातार कम हो रहे चित्तीदार उल्लुओं की आबादी बढ़ाना चाह रहा है। इस योजना के तहत अगले तीन दशकों में ४.५० लाख उल्लुओं को गोली मारी जाएगी। मूल रूप से ये उल्लू पूर्वी अमेरिका के हैं, लेकिन इन्होंने अब अमेरिका के पश्चिमी तटों पर आक्रमण कर दिया है। बॉर्ड उल्लुओं ने ज्यादातर स्पॉटेड उल्लुओं के संसाधनों पर कब्जा जमा लिया है और छोटे उल्लू इनसे नहीं लड़ पा रहे हैं।

अन्य समाचार